मऊ :
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जनता भारी आक्रोश।।
दो टूक : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अपने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए एक शोक सभा की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।
इस दिल दहला देने वाली घटना पर जिले के नेताओं,और आम नागरिकों ने गहरा दुख और आक्रोश है। हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना दुबे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना की जितनी भी निंदाबकी जाए वह कम है। आम नागरिकों को आतंकवादियों ने जितना क्रूरता से निशाना बनाया है यह उनकी पशुता को दर्शाता है।इस दुखद घड़ी में सभी राजनैतिक दलों को एक होकर देश के साथ खड़ा होना चाहिए।
शोक सभा में संगीता द्विवेदी कृष्ण कांत राय राघवेंद्र राय शर्मा धर्मेंद्र राय अवधेश सोनकर विनोद गुप्ता चंदू जी गौतम मौर्य मदन चौहान आकाश मल्ल अली मोहम्मद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।