मऊ :
जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,गए जेल।।
◆कब्जे से तमन्चा व कारतूस, लाठी डण्डा बरामद।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक :मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी तमन्चा एवं कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 19 अप्रैल को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर काछीकला अण्डर पास के पास से हत्या के प्रयास मामले से संबंधित वांछित अभियुक्तगण रामप्रकाश यादव पुत्र रिखदेव यादव, तेजबहादुर यादव उर्फ तेजू यादव पुत्र हरिवंश यादव , सूर्यभान यादव पुत्र फौजदार यादव निवासीगण सोड़सर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से 01 अदद तमन्चा, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद लाठी डण्डा व टूटे हुए भाले का फल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है किं 17 अप्रैल को दो पक्षो में गेहू की कटाई को लेकर विवाद हुआ जिसमें फायरिंग की गयी तमन्चा व खोखा कारतूस को बरामद किया गया जिसमें कन्धे पर गोली लगने से हुए घायल का इलाज चल रहा है। जो संबंधित मु0अ0सं0 109/25 धारा 3(5), 109(1) 115(2), 125 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. रामप्रकाश यादव पुत्र रिखदेव यादव निवासी सोड़सर थाना कोपागंज जनपद मऊ
2. तेजबहादुर यादव उर्फ तेजू यादव पुत्र हरिवंश यादव निवासी सोड़सर थाना कोपागंज जनपद मऊ
3. सूर्यभान यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी सोड़सर थाना कोपागंज जनपद मऊ ।
बरामदगी–
1. एक अदद तमन्चा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
2. 02 अदद लाठी व डण्डा व टूटे हुए भाले का फल ।
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 109/25 धारा 3(5), 109(1) 115(2), 125 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोपागंज जनपद मऊ ।
2. मु0अ0सं0 274/21 धारा 147,148,323,427,504,506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट ।