मऊ :
ट्रेन से उतरने के दौरान पैर कटा स्थित बनी नाज़ुक।।
दो टूक : मऊ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह गोदाम एक्सप्रेस इंदारा जंक्शन पर नही रूकने से आनन-फानन में उतरने के दौरान कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव निवासी धमेंद्र बनवासी पुत्र स्वर्गीय जाहगीर बनवासी उम्र 35 वर्ष का पैर कटा, रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव निवासी धमेंद्र बनवासी पुत्र स्वर्गीय जाहगीर बनवासी छः माह पूर्व कमाने घर से गया हुआ था। शनिवार को वह अपने घर सिवान से गोदाम एक्सप्रेस में सवार होकर आ रहा था। इंदारा रेलवे स्टेशन पर गोदाम एक्सप्रेस पहुंची पर ट्रेन नही रूकी।इसी दौरान आनन-फानन में धमेंद्र बनवासी उतरने लगा।जिससे उसका एक पैर कट गया व दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर रेलवे पुलिस ने घायल को आटो व एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।