मऊ :
ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आने से महिला की मौत।।घटना के बाद फोरलेन पर बेखौफ फर्राटा भर रहे ट्रेक्टर चालकों में अफरातफरी। दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र काछी कला फोरलेन के पास बाजार में आने वाले मोड़ पर शनिवार को सुबह नौ बजे ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां महिला की गम्भीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को पुरानी आरटीओ ऑफिस मऊ निवासनी जैनुन नेशा पत्नी अमीर हसन 57 वर्ष कोपागंज बाजिद पूरा मोहल्ले में किसी रिश्तेदार के घर आई थी। शनिवार को सुबह को महिला अपने शौहर के साथ बाइक से वापस घर जा रही थी इसी दौरान काछी कला फोरलेन से होकर बाजार आने वाले मोड़ पर अचानक मिट्टी लदी ट्रेक्टर ट्राली बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक के पीछे महिला को गिर कर ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आ गई। महिला के चीख-पुकार सुनकर कर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और किसी तरह घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उधर घटना के बाद मिट्टी खनन कर आ रहे आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्राली चालकों में अफरातफरी मच गई। और किसी तरह चालक भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेक्टर चालकों में तेज रफ्तार के चक्कर में महिला की मौत हुईं है। उनका कहना है कि आये दिन मिट्टी खनन कर ट्रेक्टर चालक फोरलेन पर बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं । और पुलिस लापरवाह बनी हुई है। लोगों का कहना है कि मिट्टी खनन कर ट्रेक्टर ट्राली से ढोने वाले चालक आधे से अधिक नौसुखिए हैं। जिससे आये दिन फोरलेन पर दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।