लखनऊ :
SBI की परीक्षा देने आए युवक का
स्कूटी से मोबाईल फोन चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी स्थित परीक्षा केंद्र में एसबीआई बैंक की परीक्षा देने आये परीक्षार्थी का मोबाइल फोन सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी के डिक्की से चोरी हो गया ।
विस्तार:
लखनऊ के विकास नगर निवासी रविशेखर सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह बीते 24 मार्च को एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी में संचालित ऑवर लिटिल ऐंग्लस स्कूल में एसबीआई बैंक स्टेट बैंक की परीक्षा देने आये थे| परीक्षा खत्म सेंटर के बाहर निकले तो देखा किसी ने उनकी स्कूटी का डिक्की खोल उसमे रखा मोबाईल फोन चोरी कर लिया है | परीक्षार्थी की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है|