शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

आजमगढ़ : SDM का पेशकार किसान से घूस लेते गिरफ्तार।||Azamgarh: SDM's peon arrested while taking bribe from a farmer.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
SDM का पेशकार किसान से घूस लेते गिरफ्तार।
बूढ़नपुर तहसील मे बिना घूस के नही होता कोई काम।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : एंटीकरप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते एसडीएम के पेशकार को पकड़ा ,कृषक भूमि को अकृषक करने के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत। बूढ़नपुर तहसील कर्मचारी घूस लेकर मुकदमे जैसी जरुरी  फाईले भी गायब कर देते है।
विस्तार:
आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई एंटीकरप्शन टीम के द्वारा की गई है। एसडीएम के पेशकार को 10 हजार घूस लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा है । एंटीकरप्शन के इस कारवाई से तहसील में हड़कंप मच गया । 
एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम ने प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में SDM के पेशकार और स्टेनोग्राफर राम बहादुर उर्फ चंदन बाबू को 10 हजार रुपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन बाबू, जो ममरखा, थाना कोतवाली सदर का निवासी है। 

 शिकायतकर्ता मदनलाल निवासी खिरिरिहां, पोस्ट सेनपुर, अतरौलिया से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए ₹50,000 की मांग करने का आरोप लगाया था।

शिकायतकर्ता मदनलाल ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मदद मांगी थी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को 10 हजार रूपये घूस लेते हुए धर दबोचा। यह कार्रवाई कंधरापुर थाने के अंतर्गत हुई, जहां फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है।
एंटी करप्शन प्रभारी आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम का अभियान निरंतर जारी रहेगा और जहाँ भी इस ढंग की सूचना मिलेगी , किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।