गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखनऊ : STF ने 50 हजार का इनामिया अपराधी अनिल उर्फ बाबा कै किया गिरफ्तार।||Lucknow : STF arrested Anil alias Baba Kai, a criminal with a bounty of Rs. 50,000 on his head.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
STF ने 50 हजार का इनामिया अपराधी अनिल उर्फ बाबा कै किया गिरफ्तार।
दो टूक : उत्तर प्रदेश एस०टी०एफ टीम ने पचास हजार का इनामिया बदमाश
अनिल उर्फ पनिल उर्फ बाबा को कानपुर नगर के थाना कल्यानपुर इलाके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ
 कानपुर नगर के थाना पनकी में पंजीकृत मु०अ०सं० 253/2024 धारा 191(2), 191(3), 352, 115, 352, 109 बीएनएस में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अनिल उर्फ पनिल उर्फ बाबा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
विस्तार :
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधो में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस संबध में एस०टी०एफ की विभिन्न इकाईयो,टीमो को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी  क्रम में निरीक्षक हुकुम सिंह के नेतृत्व में मु०आरक्षीगण अंकित गुप्ता, बल्देव सिंह, प्रदीप यादव व आरक्षी हरपाल सिंह की टीम कानपुर नगर में भ्रमणशील थी। इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि कानपुर नगर के थाना पनकी में पंजीकृत 253/2024 में वांछित रू० 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अनिल उर्फ पनिल, गोडविन अस्पताल के पास न्यू शिवली रोड पर मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पनिल उर्फ बाबा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी एवं उसके दोस्तों की देशराज (पत्नी के मामा) से आपसी रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर यह अपने दोस्तों के साथ मिलकर देशराज पर गोली चलाया था, परन्तु व बाल-बाल बच गया। जिसके उपरान्त यह सभी लोग देशराज को लाठी-डण्डे से पीटकर उसका हाथ पैर तोड़ दिये और मौके से फरार हो गये। इस घटना के सम्बन्ध में थाना पनकी, कानपुर नगर में अभियोग
पंजीकृत हुआ था। यह रेलवे की सम्पत्ति चोरी करता है. जिसके विरूद्ध कानपुर नगर व कानपुर देहात के अलग-अलग थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त अनिल उर्फ पनिल उर्फ बाबा का अपराधिक इतिहास ।