लखनऊ :
STF ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,विदेशी गांजा बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ एसटीएफ टीम ने रविवार को आलमबाग थाना क्षेत्र से रविवार को अवैध विदेशी गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर दाखिल किया।गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कर्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ टीम ने थाना आलमबाग इलाके से मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को पकड लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से अवैध विदेश गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय नितेश पाण्डेय पुत्र नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ग्राम व पोस्ट नौव्वा अव्वल रिहायक थाना खोराबार जनपद गोरखपुर निवासी व दूसरे ने धनन्जय कुमार पुत्र संजय कुमार पुराना गोला मोहल्ला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर निवासी के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों के पास से 1781 ग्राम अवैध विदेशी गाँजा (ओजी) सहित दो मोबाइल 1160 रूपये बरामद किया गया है। शातिरों को बरामदगी के आधार पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।