बुधवार, 9 अप्रैल 2025

लखनऊ :STF मुठभेड़ मे एक लाख का इनामी बदमाश वैभव सिंह गिरफ्तार।||Lucknow:Vaibhav Singh, a criminal with a bounty of Rs 1 lakh, arrested in STF encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ :
STF मुठभेड़ मे एक लाख का इनामी बदमाश वैभव सिंह गिरफ्तार।
पीजीआई इलाके के किसान पथ पर हुई मुठभेड़।।
दो टूक  : राजधानी लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र मे  ज्वैलर्स करोबारी के मुनीम से लाखों रुपए की लूट काण्ड मामले मे फरार चल रहा एक लाख इनामी आरोपी वैभध सिंह को STF टीम ने PGI इलाके मे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। शातिर बदमश के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए ट्रामा 2 मे भर्ती कराया गया है। मौके से एक पिस्टल एवं कारतूस ,पल्सर बाईक बरामद हुई है।
 इससे पहले STF ने लूटकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है।
विस्तार : 
यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 
लखनऊ के थाना विकास नगर मे 28-03-2025 को कारोबारी के मुनीम के साथ हुई लूट काण्ड मे फरार चल रहे एक लाख का इनामिया बदमाश वैभव सिंह की तलाश मे एसटीएफ इस्पेक्टर हेमन्त भूषण सिंह, उ०नि० तेज बहादुर सिंह, उ०नि० पीयूष पाठक, उ०नि० हरीश कुमार सिंह चौहान, मु०आ० पवन कुमार सिंह, मु०ओ० देवेन्द्र सिंह मु०आ० सरताज अहमद, मु०आ० शिवानन्द शुक्ल, मु०आ० कृष्णकान्त शुक्ल, मु०आप सुनील कुमार यादव की टीम क्षेत्र मे तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार की शाम थाना पीजीआई इलाके डलौना रेलवे क्रासिंग के पास  एसटीएफ टीम ने घेरा बंदी की गई तो पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जबाबी कार्यवाही मे पैर मे गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
गिरफ्तार बदमाश वैभव सिंह उर्फ चन्दन उर्फ विराज पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी मझगवा रामगुलाम पोस्ट-थोकमाधव थाना बधौली जनपद हरदोई का रहने वाला है।
जिसके पास से अवैध पिस्टल,कारतूस, पल्सर मोटर साइकिल ( घटना में प्रयुक्त),एक बैग,दो मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट।
बताते चले कि दिनांक 28-03-2025 को एक व्यवसायी से थाना क्षेत्र विकासनगर लखनऊ में लूट की घटना हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता प्रेम बहादुर सिह व उसके साथी सीनेन्द्र सिंह व गौरव मिश्रा को दिनांक 30-03-2025 को एसटीएक टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही दिनांक 07-04-2025 को सुशील मिश्र (एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित) को जनपद-प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ था कि प्रेम बहादुर सिंह वर्ष-2023 में व्यवसायी पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था. कुछ दिन काम करके छोड़ दिया। उसके बाद पिछले 01 महीने से फिर उनके यहां ड्राइवरी का काम करने लगा था। कई बार पंकज अग्रवाल अपने साथ कलेक्शन के काफी रूपये लेकर आते जाते थे. जिसे यह देखता रहता था। इसके अलावा उनका मुनीम अमित सैनी, पंकज अग्रवाल के अलग अलग स्टोर व अन्य स्थानों से रूपये अपनी बाइक से इक‌ट्ठा करता था, उसके बारे में भी इसको प्रेम बहादुर सिंह को जानकारी थी। उस पैसे को लूटने के लिए उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह (पूर्व में गिरफ्तार) के साथ प्लान बनाया। सीनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह काम एक आदमी का नहीं है इसके लिए 4-5 आदमियों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद सोनेन्द्र ने वैभव सिंह व अन्य आदमियों को तैयार किया। प्रेम बहादुर सिंह ने सोनेन्द्र सिंह को रूपये लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर बताया और सोनेंद्र ने वैभव सिंह व इसके अन्य साथियो को घटना करने के लिए सारी जानकारी दिया। वैभव सिंह उपरोक्त कई अपराधों में लगभग 00 वर्ष जनपद हरदोई व सीतापुर जेल में बन्द था। इस घटना की अंजाम देने के लिए वैभव सिंह ने सुशील मिश्रा के साथ मिलकर अन्य साथियों को बुलाया था। जिसके बाद वैभव उपरोक्त सोनेन्द्र, सतीश सिंह अनुज मौर्या, गौरव मिश्रा व सुशील मिश्रा ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था।
◆वैभव सिंह का अपराधिक इतिहास।
◆वर्ष 2014 में जनपद हरदोई में प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद बनकर कई कोटेदारों से वसूली किया था।जिस सम्बन्ध में इसके विरूद्ध थाना बधौली, जनपद हरदोई में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
◆वर्ष 2016 में सेक्स रैकेट बलाने के अपराध में थाना कोतवाली नगर, जनपद सीतापुर में इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था।
◆ वर्ष-2020 में थाना क्षेत्र पारा, जनपद लखनऊ में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
● वर्ष-2021 में लूट की घटना किया था जिस सम्बन्ध में थाना क्षेत्र कोतवाली शहर, जनपद हरदोई में अभियोग पंजीकृत है।
◆वर्ष-2024 में एक मकान में चोरी की घटना किया है जिसमें थाना क्षेत्र जानकीपुरम, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। इस अभियोग में यह वांछित चल रहा था. इसके विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू भी जारी है।
◆दिनांक 28-03-2025 को थाना क्षेत्र विकासनगर में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें इसके विरुद्ध विकासनगर में अभियोग पंजीकृत है तथा इसके गिरफ्तारी हेतु रू० 01 लाख का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पीजीआई, जनपद-लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।