सुल्तानपुर :
डॉ आरपी सिंह ने पंद्रह किलो का ट्यूमर निकाल रोगी को दिया जीवन दान।
दो टूक : सुलतानपुर:डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है , ऐसे में राज हास्पिटल घांसीपुर , सुल्तानपुर के संचालक और सर्जरी के पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ आर०पी० सिंह ने इस मान्यता को सच कर दिखाया । बताते चलें कि अन्तिमा सिंह पत्नी दीपक सिंह निवासी ग्राम जगन्नाथपुर सुल्तानपुर विगत कई माह से यूट्रस की समस्या से जूझ रही थी। बहुत इलाज के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल रहा था।अन्तिमा सिंह के पति दीपक सिंह के द्वारा घांसीपुर ,सुल्तानपुर स्थित राज हास्पिटल में वरिष्ठ सर्जन डाक्टर आर पी सिंह को दिखाया गया। डाक्टर आर पी सिंह ने अन्तिमा सिंह को हो रही समस्या को जानने और उनके इलाज से संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन करने के उपरांत यूट्रस में बड़े ट्यूमर होने की पुष्टि करते हुए कुछ जांच कराकर सर्जरी के माध्यम से ट्यूमर को निकलवाने का परामर्श दिया गया। डाक्टर आर पी सिंह के परामर्श पर अन्तिमा सिंह के पति दीपक सिंह द्वारा आपरेशन की सहमति देते हुए अन्तिमा सिंह को तत्काल भर्ती कराया गया और डाक्टर आर पी सिंह द्वारा बताए गए जांच को कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत डाक्टर आर पी सिंह ने ओपन सर्जरी के द्वारा यूट्रस से 15 किलो के ट्यूमर को निकालकर मरीज अंतिमा सिंह को नया जीवन प्रदान किया।वरिष्ठ सर्जन डॉ आर पी सिंह पहचान के मोहताज नहीं हैं ।डाक्टर आर पी सिंह स्वास्थ्य विभाग में उच्च पदों पर रहते हुए भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अपने सरल और सेवाभाव स्वभाव के कारण जाने जाते हैं। डाक्टर आर पी सिंह ने अपने सेवाकाल में CMS सुल्तानपुर, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य,अपर निदेशक स्वास्थ्य फैजाबाद के रूप में सेवा दिया और सेवा निवृत्त होने के पश्चात भी डाक्टर आर पी सिंह को ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर का प्रभारी बनाया गया था।