सोमवार, 7 अप्रैल 2025

सुल्तानपुर : हत्याकांड से जुड़े गैंग का सदस्य पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।|Sultanpur: A member of the gang involved in the murder case was arrested in a police encounter, shot in the leg.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
हत्याकांड से जुड़े गैंग का सदस्य पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस कप्तान कुँवर अनुपम सिंह का बड़ा और आक्रमक एक्शन देखने को मिल रहा है। बीते दिनों हुए राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड में कप्तान की सख्त रणनीति से पहले ही 24 घंटे के भीतर साजिश में शामिल 10 लोगों को जेल भेजा गया। इसके 48 घंटे बाद आधा दर्जन नामजद बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया।अब इस हत्याकांड से जुड़े सागर यादव गैंग के सदस्य नीरज यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान नीरज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नीरज यादव भी उन इनामी बदमाशों में शामिल था, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था।एसपी कुँवर अनुपम सिंह की आक्रमक भूमिका से पुलिस टीम में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है,वहीं बदमाशों के हौसले अब पस्त होते नजर आ रहे हैं। आम जनता को उम्मीद है कि आगे भी एसपी की सख्त कार्रवाइयों से जिले में अपराधियों पर लगाम लगेगी और कानून का राज और मजबूत होगा।