शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

सुल्तानपुर : प्रेम प्रसंग में धोखा खाए युवक ने खाया जहर,इलाज के दौरान मौत।||Sultanpur : A young man who was cheated in a love affair consumed poison and died during treatment.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
प्रेम प्रसंग में धोखा खाए युवक ने खाया जहर,इलाज के दौरान मौत।।
दो टूक :  सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत एक युवक ने पुलिस चौकी के सामने स्थित खेल मैदान में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई, जबकि परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।
विस्तार
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र सुमेरपुर में ननिहाल में रह रहे युवक का वहीं की एक युवती से प्रेम संबंध था। आठ दिन पहले ही वह सूरत से कमाकर लौटा था। लेकिन लौटने के बाद उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका अब किसी और से प्यार करने लगी है। इस बात से आहत होकर उसने गुरुवार की शाम पुलिस चौकी के सामने स्थित जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में जहर खा लिया।
वहां खेल रहे युवकों ने जब उसकी बिगड़ती हालत देखी तो तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया। परिजन उसे सुल्तानपुर के एक अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद शुक्रवार को परिजनों ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 
हालांकि पुलिस को पूरी घटना की जानकारी होने के बावजूद वह अनजान बनी रही। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज अविनाश चन्द्र ने बताया कि इस बिषय में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है