सुल्तानपुर :
खण्ड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में वार्षिकोत्सव और स्कूल चलो रैली संपन्न।।
दो टूक: सुलतानपुर:मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा जयसिंहपुर सुलतानपुर में शारदा संगोष्ठी, अभिभावक-अध्यापक बैठक एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन के साथ स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जहीर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठकें (पीटीएम) बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए बहुत ज़रूरी हैं।ये बैठकें माता-पिता और शिक्षकों के बीच खुले संचार का मंच बनती हैं। इन बैठकों से बच्चे के विकास में मदद मिलती है।स्कूल चलो अभियान पर जोर दिया और उन्होंने ने कहा कि शत-प्रतिशत आधार बनवा लें जिससे बच्चों की सरकारी सुविधाएं प्राप्त हो सके। 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य है। उन्होंने विद्यालय की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि श्याम लाल ने बताया कि बच्चों को स्कूल हम रोजाना भेजें।विद्यालय में आये अतिथियों के प्रति प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने बताया नवीन दाखिला लिए बच्चों को निशुल्क वितरित की गई एवं आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को संचारी रोग के बारे में जागरूक किया।इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी के हाथों से पुरस्कृत किया गया।सभी बच्चों का परीक्षा फल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश ने किया। इस मौके पर उपस्थित गौरव त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी, जयकुमार, मोइनुद्दीन सिद्दीकी राकेश विकास केश कुमार सिंह रीना सिंह मालती इंद्रावती आदि सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे ।